शरीर संरचना पर आधारित सेहत कुंडली

शरीर संरचना पर आधारित सेहत कुंडली

 से हत की कुंडली सुनने में थोडी अटपटी लग सकती है। लेकिन एस्ट्रो आयुर्वेद विशेषज्ञों द्वारा बनाई गई सेहत की कुंडली ग्रहनक्षत्रों की चाल तो बताएगी हीइसके साथ उनके द्वारा होने वाली शारीरिक व्याधियों और आयुर्वेद और योग के माध्यम से उनके उपचार,बचने के उपाय आदि के बारे में भी जानकारी देगी। इससे व्यक्ति आने वाले समय में होने वाले शारीरिक कष्टों से निबटने की पहले से ही तैयारी कर सकेंगे। आर्युज्योतिष यानि एस्ट्रो आयुर्वेद एक नई स्वास्थ्य प्रणाली है जिसे पूर्णतप्राकृतिक तत्वों पर केंद्रित किया गया है।

आर्युज्योतिष की इस वैज्ञानिक परिकल्पना में पृथ्वी को ब्रह्मांड के एक पिंड के तौर पर देखा गया है तो मानव को उसका एक कण माना गया है। वैज्ञानिक अवधारणा यह है कि जिस प्रकार सूर्य की किरणेंउनकी तीक्ष्णताउनका मंद होना पृथ्वी को प्रभावित करते हैं।

उसी तरह वे पृथ्वी के कणों और कण रूपी मानवों को प्रभावित करती है। जिस तरह सूर्य की किरणों का पृथ्वी के अलग-अलग भाग पर जलपौधोंनदीसमुद्रपर्वत,रेगिस्तानतालाबों आदि पर अलग-अलग असर होता हैउसी प्रकार प्रत्येक व्यक्ति पर भी उनका अलग-अलग असर होता है। लेकिन वह असर किस तरह भिन्न है यह हर व्यक्तिकी अलग-अलग सेहत कुंडली पर निर्भर करता है।

इसके लिए उन परंपरागत आर्युज्योतिषियों की आवश्यकता है जो व्यक्ति विशेष के लिए अलग-अलग जन्म कुंडली की तरह स्वास्थ्य एवं शरीर संरचना पर केंद्रित सेहत कुंडली तैयार कर सकें। अब जन्म कुंडली की ही तरह सेहत की भी कुंडली बनने लगी है। कभी योतिष हमारे अतीतवर्तमान और भविष्य का लेखा जोखा दिया करता था।

अब योतिष और आयुर्वेद के प्राचीन ज्ञान को समाहित कर सेहत की कुंडली बनाई जा रही है। योतिष द्वारा तारों और नवग्रहों की गति से संचालित होने वाले जीवन के बारे में अनेक गणनाएं उपलब्ध हो जाती हैं। सूक्ष्म विज्ञान पर आधारित यह प्राचीन भारतीय ज्ञान अब मानव जीवन के भले के लिए नए रूप में पेश हो रहा है और योतिष विद्या अब सेहत की कुंडली बनाने का माध्यम बन गई है।


Contact

REYANSH VYAS

Press & head Office –
‘SANTOSH VIHAR”
Chopasani village near resort marugarh
Jodhpur Rajasthan INDIA 342008



918502994431
919079218224



News

This section is empty.


Poll

क्या 'गहलोत' सरकार बचा लेंगे ?

हा
96%
2,109

नहीं
2%
50

मालूम नहीं
2%
43

Total votes: 2202


News

बैंसला जयपुर में, ठोस हल निकलने की उम्मीद

04/01/2011 18:12
 जयपुर। सरकारी नौकरियों में पांच फीसदी आरक्षण की मांग पर अड़े गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला आखिरकार सरकार से बातचीत के लिए आज शाम जयपुर पहुंच गए। सूत्रों के मुताबिक बैंसला ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह के आवास पर हैं। उनके साथ डॉ रूप सिंह, कैप्टन हरप्रसाद, एडवोकेट अतर सिंह, महेन्द्र सिंह खेड़ला आदि लोग भी मौजूद हैं। माना जा रहा है कि कर्नल बैंसला देर शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करेंगे। सरकार और गुर्जरों के बीच होने वाली अगले दौर की वार्ता में सकारात्मक और ठोस हल निकलने की...

—————

All articles

—————


© 2011All rights reserved for Dwarkeshvyas